Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

डोंगरगढ़ में नवरात्रि के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानिए शेड्यूल

Maa Bamleshwari Mandir : नवरात्रि में हजारों भक्त डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी (Maa Bamleshwari) के दर्शन करते हैं. भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को 9 से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है. कुछ ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है, जबकि, कुछ ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है. इन ट्रेनों के यहां रुकने से हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. उन्हें दूर-दराज से यहां आने में अब कोई समस्या नहीं होगी.

दक्षिण-पूर्व सेंट्रल रेलवे (SECR) प्रबंधन ने बताया कि डोंगरगढ़ में नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी देवी (Maa Bamleshwari) के दर्शनों के लिए लाखों लोग जाते हैं. उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन गाड़ियों का अस्थायी ठहराव किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ गाड़ियों का विस्तार भी किया जा रहा है. इस योजना के तहत डोंगरगढ़ के साथ-साथ रायपुर तक भी अस्थायी ठहराव और विस्तार किया जाएगा.

शेड्यूल :

9 से 17 अप्रैल 2024 तक:

1. गोंदिया-दुर्ग मैमू पैसेंजर स्पेशल (08742/08741) 2. रायपुर-डोंगरगढ़ मैमू पैसेजर स्पेशल (08721) 3. डोंगरगढ़-रायपुर मैमू पैसेंजर स्पेशल (08723) 4. गोंदिया-डोंगरगढ़ मैमू स्पेशल (08724)

अस्थायी ठहराव वाली ट्रेनें:

1. बिलासपुर-भगत की कोठी (20843) 2. भगत की कोठी-बिलासपुर (20844) 3. बिलासपुर-बीकानेर (20845) 4. बीकानेर-बिलासपुर (20846) 5. बिलासपुर-चैन्नई (12851) 6. चैन्नई-बिलासपुर (12852) 7. बिलासपुर-पुणे (12849) 8. पुणे-बिलासपुर (12850) 9. रायपुर-सिकंदराबाद (12772) 10. सिकंदराबाद-रायपुर (12773)

समय सारणी:

नोट:

Exit mobile version