Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में बारिश की उम्मीद, मानसून की रफ्तार बढ़ी; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather

रायपुर। गर्मी और उमस से परेशान छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 39 डिग्री तक पहुंच गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज मानसून के बस्तर से आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है। यदि सिस्टम सक्रिय रहा, तो 16 या 17 जून तक मानसून के रायपुर पहुंचने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

हालांकि राज्य में अब तक मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है। जून के पहले पखवाड़े में 33 में से 27 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि केवल 6 जिलों में बारिश सामान्य या उससे अधिक दर्ज की गई है। पूरे छत्तीसगढ़ में औसतन 51% वर्षा की कमी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है।

Exit mobile version