रायपुर। सितंबर की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार की शाम रायपुर में अच्छी बरसात हुई थी, वहीं मंगलवार को माना इलाके में सबसे ज्यादा असर देखा गया, जहां एक घंटे में ढाई सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके मुकाबले लालपुर में केवल आधा सेंटीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों तक इसी तरह बारिश के बने रहने की संभावना जताई है।
प्रदेशभर में बढ़ रही बारिश की रफ्तार
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के अनुसार, मानसून द्रोणिका बीकानेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके चलते रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटों की संभावना है। वहीं, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। पिछले चौबीस घंटों में नानगुर में 13 सेमी., दंतेवाड़ा में 11 सेमी., छिंदगढ़ में 6 सेमी., गंगालूर, बालोद, बड़े बचेली, बास्तानार और बीजापुर में 5-5 सेमी. तक पानी बरसा है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा (30–40 किमी/घंटा), मेघगर्जन और मध्यम वर्षा की संभावना है।
वहीं महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।