रायपुर। राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। नगर निगम के जल विभाग ने मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते कल (16 अक्टूबर 2025) शहर की 42 पानी की टंकियों से होने वाली जलापूर्ति को 6 घंटे के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। इस शटडाउन के कारण शहर के बड़े हिस्से में शाम के समय पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
कब और क्यों होगा शटडाउन?
• शटडाउन का समय: कल, 16 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
• प्रभावित समय: इस शटडाउन के चलते शाम के समय की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
• कारण: जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र के मुताबिक, 80 एमएलडी, 150 एमएलडी प्लांट और 80 एमएलडी के नए प्लांट से भरने वाली 42 टंकियों से संबंधित पाइपलाइन और फिल्टर प्लांट में जरूरी मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
ये इलाके होंगे प्रभावित
शटडाउन के कारण रायपुर के कई वार्ड और कॉलोनियाँ प्रभावित होंगी। खासकर वे क्षेत्र जो इन तीन प्रमुख फिल्टर प्लांट से पानी लेते हैं।
• प्रभावित टंकियाँ: 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और 80 एमएलडी के नए प्लांट से भरने वाली कुल 42 टंकियां प्रभावित होंगी।
• असुविधा: नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे आज शाम और कल सुबह के समय पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर रख लें, ताकि शाम को होने वाली असुविधा से बचा जा सके।
जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मरम्मत कार्य जल वितरण प्रणाली को सुचारू और प्रभावी बनाए रखने के लिए आवश्यक है, और काम पूरा होते ही अगले दिन (17 अक्टूबर 2025) सुबह से जल आपूर्ति नियमित हो जाएगी।