Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर-नवा रायपुर ट्रेन का आज ट्रायल

Raipur : रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच ट्रेन सेवा का आज ट्रायल किया जाएगा, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार के बाद यह नई सुविधा मिलने की उम्मीद है। रेलवे के अनुसार, बुधवार को पहली ट्रेन चलेगी जिसमें रेलवे के सभी विभागों के सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे।

इस ट्रायल में ट्रेन रायपुर से मंदिर हसौद, उद्योग नगर सीबीडी स्टेशन, केंदी होते हुए अभनपुर पहुंचेगी और फिर थोड़ी देर बाद वापस रायपुर लौटेगी। ट्रायल के दौरान रेलवे के अधिकारी ट्रैक की खामियों का आकलन करेंगे। यदि ट्रायल सफल रहता है, तो जल्द ही रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत की जाएगी। इस मार्ग पर एक ट्रेन सुबह और एक शाम को चलाने की योजना है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, केंदी, और अभनपुर में कुल छह स्टेशनों की स्थापना की गई है।

Exit mobile version