Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से विमान सेवा प्रभावित, कई फ्लाइट कैंसिल और डायवर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात बिजली गिरने से ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरण खराब हो गए। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित हो गई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से बुधवार सुबह की कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, वहीं कल 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था। इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मरम्मत का काम जारी, 10 बजे से संचालन की संभावना
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार तकनीकी उपकरणों की मरम्मत का काम जारी है। रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे से विमानों का संचालन सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है। विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद ही विमान रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर सकेंगे। टेक ऑफ में किसी तरह की दिक्कत नहीं है, लेकिन अंतिम निर्णय पायलट की कॉल पर निर्भर करेगा।

यात्रियों को हो रही दिक्कत
बुधवार सुबह की 6 फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कल भी तकनीकी खराबी और मौसम की वजह से 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा था। रायपुर से इंदौर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि विजिबिलिटी क्लियर न होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा बदलनी पड़ी। अब उन्हें पहले भोपाल जाना पड़ेगा और फिर वहां से करीब 150 किलोमीटर का सड़क मार्ग तय कर इंदौर पहुंचना होगा।

इन फ्लाइट्स को कल किया गया था डायवर्ट
मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी और मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स को दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा था। इनमें—

Exit mobile version