छत्तीसगढ़ के रायपुर और सुकमा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हो गए हैं, जिसमें दोनों जिलों से अलग-अलग दलों की जीत सामने आई है।
रायपुर में बीजेपी की जीत
रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के नवीन अग्रवाल ने 2 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 9 वोट हासिल किए और विपक्ष को पीछे छोड़ते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
सुकमा में कांग्रेस का परचम
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की मंगम्मा सोयम ने जीत हासिल की। चुनाव के बाद पीठासीन अधिकारी नम्रता जैन ने उन्हें विजयी प्रमाण पत्र सौंपा, जिसके साथ ही कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी मजबूती दर्ज कराई।