गणेश विसर्जन में बड़ा हादसा! निगम क्रेन का पट्टा टूटा, प्रतिमा गिरी तो भीड़ ने ड्राइवर पर किया हमला

रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया। देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच नगर निगम की क्रेन का पट्टा टूट जाने से विशाल गणेश प्रतिमा गिरकर खंडित हो गई। प्रतिमा के टूटते ही मौके पर मौजूद युवक आक्रोशित हो उठे और गुस्से में क्रेन चालक की जमकर पिटाई कर दी।

प्रतिमा खंडित होने के बाद गणेश समिति से जुड़े युवकों ने चालक पर लात-घूंसों और हाकी स्टिक से हमला किया। इस दौरान का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसे से मची अफरातफरी

अचानक हुई इस घटना से घाट पर अफरातफरी मच गई। घायल क्रेन चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्र

You May Also Like

More From Author