रायपुर। डुमरतराई स्थित “औषधि वाटिका” में हुई 27 लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा रायपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर लिया। इस मामले में पूर्व ड्राइवर विजय कश्यप उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया गया है, जो घटना के बाद अपने गांव मलदा कला (जिला सक्ती) भाग गया था।
चोरी की वारदात और जांच
27 मई की रात दुकान में ताले तोड़कर दराजों से 27 लाख रुपये नकद चोरी किए गए थे। दुकान मालिक संजय आहूजा को रात में ही कार और दुकान की चाबी गायब होने पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने ताला बदलकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में थाना माना में धारा 331(4) और 305 बी.एन.एस. के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पूर्व कर्मचारी ही निकला चोर
जांच में पता चला कि आरोपी विजय कश्यप पहले संजय आहूजा के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था और 5 महीने पहले नौकरी छोड़ चुका था। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ और मुखबिर से मिली जानकारी पर उसे मलदा कला (सक्ति) से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध कबूला, रकम बरामद
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने चोरी की योजना बनाई थी। उसे दुकान में रखे पैसों की सही जानकारी थी, इसलिए चुपचाप चाबियां चुराकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पूरी नकदी ₹27 लाख और चोरी में इस्तेमाल दोपहिया वाहन जब्त कर लिया है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹27.5 लाख बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान
- नाम: विजय कश्यप उर्फ गुड्डा (उम्र 26 वर्ष)
- पिता: गोसई कश्यप
- निवासी: ग्राम मलदा कला, थाना हसौद, जिला सक्ती