रायपुर। प्रदेश के तीन हजार बीएड सहायक शिक्षकों का हड़ताल लगातार जारी है। राजधानी के नवा रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर धरना दे रहे महिला और पुरुष शिक्षकों ने शुक्रवार को सामूहिक रूप से मुंडन कराने का निर्णय लिया, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
नवा रायपुर में धरना स्थल पर बीएड सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बाल मुंडवा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षित रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं।
शुक्रवार को पुरुष शिक्षकों के साथ 25 से अधिक महिला शिक्षिकाओं ने भी सामूहिक मुंडन कराया। यह कदम बीएड सहायक शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया गया है।