रायपुर। राजधानी रायपुर में बार-होटलों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर रात 5 प्रमुख बार-होटलों में छापा मारकर बिना होलोग्राम और अन्य राज्यों की शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई में विनर, शीतल, शेमरॉक, ग्रैंड नीलम और जिलेट बार शामिल हैं।
आबकारी आयुक्त आर. शंगीता और कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर विभागीय टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
विनर बार
निरीक्षण के दौरान 7 पेटी विदेशी मदिरा माल्ट पर बार होलोग्राम नहीं मिला। इसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। अनुज्ञप्ति शर्त क्रमांक 4(ग) के उल्लंघन पर स्वीकृत अभिकर्ता को आरोप पत्र जारी कर विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया।
शीतल इंटरनेशनल बार
यहां 139 बोतल बडवाइजर बीयर बिना होलोग्राम पाई गई। इस अनियमितता के चलते शराब जब्त कर अनुज्ञप्ति शर्त क्रमांक 4(ग) का उल्लंघन मानते हुए प्रकरण दर्ज किया गया।
शेमरॉक ग्रीन होटल
निरीक्षण में शराब का रिकॉर्ड नहीं मिला और हरियाणा राज्य की शराब पाई गई। 13 बोतल जैगरमास्टर, ब्लैक एंड व्हाइट, ग्रे गूस वोदका सहित अन्य मदिरा जब्त की गई। स्वीकृत अभिकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और प्रकरण दर्ज किया गया।
ग्रैंड नीलम बार
यहां बिना होलोग्राम की 64 बोतल स्प्रिट और 115 बोतल विदेशी मदिरा मिली। 26 दिसंबर 2024 तक रजिस्टर अपडेट नहीं था। मदिरा जब्त कर आरोप पत्र जारी किया गया।
जिलेट बार
निरीक्षण में 2 बार रूम और 2 स्टॉक रूम संचालित पाए गए, जो अनुज्ञप्ति शर्त क्रमांक 2(क) का उल्लंघन है। स्वीकृत अभिकर्ता को आरोप पत्र जारी कर प्रकरण दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग ने सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की और विभागीय प्रकरण पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है।