Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गौकशी मामले में एक और गिरफ्तारी, कुल 9 आरोपी अब तक जेल में

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में हुए गौकशी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी शाहिद खान (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस केस में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई है। शाहिद खान रायपुर के टिकरापारा स्थित आरडीए कॉलोनी का निवासी है।

पहले की गई गिरफ्तारियां

पुलिस ने बुधवार को एक घर में छापेमारी के दौरान 226.6 किलो गौमांस बरामद किया था। इस छापेमारी में शुरुआती तौर पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था:

इसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं, बिलकिस बानो (70 वर्ष) और एरम जेहरा (30 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया था।

अब तक का घटनाक्रम

गौकशी के इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 के साथ-साथ आईपीसी की धारा 299, 325, और बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। शाहिद खान की गिरफ्तारी से पुलिस को इस मामले के कई और पहलुओं की जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version