गौकशी के बड़े मामले का खुलासा, 226 किलो गौ मांस बरामद, 5 हिरासत में

रायपुर। राजधानी रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौकशी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने गौ सेवकों के साथ छापेमारी कर एक घर से 226 किलो ताजा गौ मांस बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह गौ मांस महाराष्ट्र से लाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह मामला आचाद चौक थाना क्षेत्र का है।

छापेमारी में मिली बड़ी मात्रा में सबूत

मोमिनपारा के घर में तीन कमरों में बड़े स्तर पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था। पुलिस ने मौके से तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े टुकड़े, रस्सियां और एक डायरी बरामद की है। डायरी में गौ मांस खरीदने वालों के नाम और मात्रा का विवरण लिखा हुआ है। घर से खुर्शीद अली नामक व्यक्ति की आईडी भी मिली है।

मंत्री और हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया

मामले पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में गौकशी रोकने के लिए काम किया जा रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, हिंदू संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए देर रात चक्काजाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का आरोप

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने गौकशी को राजनीतिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है। यदि ऐसा हो रहा है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह सब राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है, क्योंकि ये लोग बीफ कंपनियों से चंदा लेते हैं।”

You May Also Like

More From Author