Raipur Big news: छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 3 दिसंबर 2023 को भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब 54 सीट जीतने वाली बीजेपी सरकार बनाएगी।
सरकार बदलने के साथ ही बीजेपी ने कानून व्यवस्था को कड़ा करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत अवैध अतिक्रमणों और अपराधियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
रायपुर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई:
Raipur Big news: रायपुर में पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 5 दिसंबर 2023 को शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध अहातों और चखना दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
इसके अलावा, रायपुर में देर रात तक दुकानें खोलने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर दुकानदारों को रात 11 बजे तक दुकानें बंद करने का आदेश दिया।
गुंडों पर कार्रवाई की चेतावनी:
Raipur Big news: बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग कानून व्यवस्था को खराब करेंगे, उनके खिलाफ सरकार बुलडोजर चलाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त बनाया जाएगा।