राइस मिलर्स और ब्रोकर्स पर आयकर छापा: 10 करोड़ कैश और 2.5 करोड़ की ज्वेलरी सीज

रायपुर में राइस मिलर्स, एक्सपोर्टर्स, कमीशन एजेंट्स और राइस ब्रोकर्स के ठिकानों पर हुई आयकर छापेमारी में अब तक 10 करोड़ रुपये नकद और 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी जब्त की गई है। आयकर अन्वेषण विभाग की यह कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। कुल 25 ठिकानों पर हुई छापेमारी में मिले कैश का बहीखातों से मिलान करने के बाद यह रकम सीज की गई।

हवाला और बेनामी संपत्ति की भी जांच

सत्यम बालाजी समूह, साईं हनुमंत इंडस्ट्रीज और अन्य फर्मों के आवासीय परिसरों में मिली ज्वेलरी का मूल्यांकन करने के बाद 2.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की गई है। आयकर विभाग हवाला लेन-देन और बेनामी संपत्ति के ऐंगल से भी जांच कर रहा है।

18 ठिकानों पर अभी भी जारी है छानबीन

शुक्रवार रात कुछ ठिकानों पर जांच पूरी कर ली गई, लेकिन अभी भी मुख्य दफ्तर समेत 18 ठिकानों पर जांच जारी है। टीम को अब तक 18 लॉकर मिले, जिनमें से 12 को संचालकों की मौजूदगी में खोला जा चुका है। बाकी लॉकरों की भी जल्द जांच की जाएगी। डिजिटल रिकॉर्ड्स की गहन पड़ताल के लिए विशेषज्ञों की टीम जुटी हुई है।

कांट्रेक्टर फर्म पीआरए ग्रुप पर भी कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम कांट्रेक्टर फर्म पीआरए ग्रुप में भी जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि खर्चे ज्यादा दिखाकर लाभ को कम दर्शाया गया है। टीम ने कई दस्तावेज, खर्चों के बिल और हार्ड डिस्क सीज कर ली है। डिजिटल रिकॉर्ड में भी अनियमितताएं मिली हैं। संभावना है कि संचालकों के बयान दर्ज करने के बाद सर्वे देर रात तक पूरा हो सकता है। इस कार्रवाई का पूरा खुलासा फाइनल रिपोर्ट आने के बाद होगा।

You May Also Like

More From Author