कलेक्ट्रेट परिसर में दिनदहाड़े 1 लाख की चोरी का खुलासा, आरोपी संजय साहू गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के अत्यंत संवेदनशील कलेक्ट्रेट परिसर में हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डिक्की से ₹1 लाख नगद चुराने वाले आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 19 मई की दोपहर करीब 2:45 से 3:15 बजे के बीच की है। छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉर्पोरेशन में कार्यरत विनय कुमार रामटेके ट्रेजरी कार्यालय गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 04 HY 1587) की डिक्की में ₹1 लाख रुपये रखकर पोस्ट ऑफिस के सामने परिसर में पार्क किया था। जब वे वापस लौटे तो स्कूटी की डिक्की टूटी हुई थी और नगदी गायब थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी संजय साहू की पहचान की गई और उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि चोरी की रकम से उसने साइकिल और अन्य निजी सामान खरीदे हैं।

You May Also Like

More From Author