रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में धर्मांतरण के आरोप को लेकर बवाल मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जो बाद में हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल को सूचना मिली थी कि एक घर में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ ही देर में माहौल गरमा गया और विशेष समुदाय के लोगों से झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि कई महंगी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई।
पुलिस ने हालात संभाले
घटना की सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान घर में फंसे कुछ लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकालकर अपनी गाड़ियों में रवाना किया।
मंदिर निर्माण की मांग
इस बीच, बजरंग दल ने मौके पर मंदिर बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर धर्मांतरण का आरोप लगा है, वहां धार्मिक स्थल बनाया जाए।
पुलिस का बयान
सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई थी।