रेनवाटर हार्वेस्टिंग न लगाने पर 62 भवन मालिकों की एफडीआर राशि राजसात

रायपुर। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर नगर निगम प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शहर के अलग-अलग जोनों में जो भवन मालिक रेनवाटर सिस्टम नहीं लगाते हैं, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जोन 7 के अंतर्गत आने वाले 62 भवन मालिकों द्वारा निर्धारित समय में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाने पर उनके द्वारा जमा की गई 11 लाख रुपए से अधिक की राशि राजसात कर ली गई है।

जोन 7 कमिश्नर राकेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 से 2015 के बीच भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय भूमि-भवन मालिकों को रेनवाटर सिस्टम स्थापित करने के लिए एक निश्चित सुरक्षा राशि एफडीआर के रूप में जोन कार्यालय में जमा करनी होती थी। लेकिन 62 भवन मालिकों ने निर्धारित समय में रेनवाटर सिस्टम स्थापित नहीं किया और एफडीआर राशि को मुक्त कराने के लिए आवेदन भी नहीं दिया।

निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर अब इन 62 भवन मालिकों की जमा राशि 11,04,141 रुपए को राजसात कर दिया गया है। जोन 7 के नगर निवेश विभाग के अनुसार, अब नियमानुसार प्रक्रिया के तहत इन भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर में जल संरक्षण और सतत विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

You May Also Like

More From Author