Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

Ayushman cards

Ayushman cards

रायपुर। जिले के प्रत्येक नागरिक के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना शुरू की गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने शहरी क्षेत्रों के सुपरवाइजरों की बैठक में इस प्रक्रिया को तेज़ी से लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली कठिनाइयों को सुधारने और माइक्रोप्लान के साथ ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाने की बात कही। इसके साथ ही प्रत्येक यूपीएचसी, ओपीडी में कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में भी जिन बच्चों का कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, उनका भी बनाने की योजना बनाई गई है।

डॉ. चौधरी ने बताया कि यदि आयुष्मान कार्ड मोबाइल ऐप से नहीं बन पा रहा है, तो लिंक के माध्यम से इसे तैयार किया जाए। ऑपरेटर आईडी न होने पर बेनिफिशरी आईडी से भी कार्ड बनाया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रमुख स्थानों की सूची:

  1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा)
  2. जिला चिकित्सालय पंडरी
  3. मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी
  4. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी
  5. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेदिक अस्पताल
  6. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा
  7. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव
  8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोवा
  9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाभांडी
  10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोराभाटा
  11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव
  12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना
  13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोगांव
  14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हीरापुर
  15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीराम नगर
  16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनपुरी
  17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरेना
  18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवपुरी
  19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजातालाब
  20. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियाकला
  21. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर
  22. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाशिवनी
  23. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डी.डी. यू. नगर
  24. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला

सिलियारी स्वास्थ्य केंद्र को मिला NQAS सर्टिफिकेशन

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर के सिलियारी स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) का उच्चतम अंक प्राप्त हुआ है। 25 और 26 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम ने सिलियारी पीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने 88.15% मानक पूरा करने पर इसे सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस उपलब्धि के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास तिवारी, बीपीएम जुबेदा खान और पीएचसी सिलियारी के प्रभारी डॉ. सोनम नायक ने सभी स्टाफ को बधाई दी और मार्गदर्शन देने के लिए सीएमएचओ, डीपीएम और NQAS टीम का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version