Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ओडिशा में 20 लाख के साइबर फ्रॉड का रायपुर कनेक्शन, सड्डू से दवा कारोबारी गिरफ्तार

रायपुर। ओडिशा में हुए 20 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड के मामले में रायपुर के सड्डू इलाके से एक दवा कारोबारी अश्वनी पॉल (30) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कटक पुलिस ने रविवार रात सड्डू में छापा मारकर गिरफ्तार किया और सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ कटक ले गई।

बैंक खातों में साइबर ठगी का ट्रांजेक्शन

पुलिस जांच में सामने आया है कि साइबर ठगी की राशि आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी और वहीं से निकाली गई। आरोपी के दो अन्य बैंक खातों में केरल और उत्तरप्रदेश से भी ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है।

कटक पुलिस का छापा और गिरफ्तारी

कटक पुलिस ने पंडरी थाने को सूचना देकर सड्डू इलाके में छापेमारी की। आरोपी अश्वनी उर्फ अजय पॉल, जो मूल रूप से मुंगेली का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने कटक में साइबर फ्रॉड केस की जांच के लिए आरोपी की कस्टडी की मांग की।

जांच में सहयोग से इनकार, पुलिस का दावा

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बैंक खातों की जानकारी देने से इनकार किया और जांच में सहयोग नहीं किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पहले नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसने लखनऊ और कटक पुलिस की जांच से बचने की कोशिश की।

शिकायतें और नोटिस

सूत्रों के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों के खिलाफ 31 से अधिक ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की गई हैं। लखनऊ पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। हालांकि, इन शिकायतों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ओडिशा का यह साइबर फ्रॉड मामला 2023 का बताया जा रहा है।

स्थानीय दवा कारोबारियों को नहीं थी जानकारी

रायपुर के दवा कारोबारियों को अश्वनी पॉल के साइबर फ्रॉड में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है। कटक पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।

Exit mobile version