Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी, कई जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने मौसम तंत्र के असर से छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कहां-कहां हुई तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, गोबरा नवापारा और राजिम में 14-14 सेंटीमीटर, आरंग में 13 सेंटीमीटर, पाटन, मंदिर हसौद, गुंडरदेही, बालोद और मोहला में 11-11 सेंटीमीटर बारिश हुई। बलौदा बाजार और खड़गांव में 10-10 सेंटीमीटर, जबकि धमतरी, पल्लारी, डौंडी, औंधी, भखारा, पखांजूर और गुरुर में 9-9 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
माना-रायपुर एपी, अंतागढ़, मानपुर, भिलाई, पिथौरा, मगरलोड, महासमुंद और रायपुर शहर में 8-8 सेंटीमीटर पानी गिरा। छुरा, कुरूद, नेरहरपुर, लाभांडीह, धरशिवा, ओरछा, कशडोल, कुकरेल, छोटेडोंगर, चारामा, लवन, मैनपुर और कोमाखान में 7-7 सेंटीमीटर, जबकि भानुप्रतापपुर, माकड़ी, खरोरा, दुर्गकोंदल, गिधौरी टुंड्रा, अहिवारा, अर्जुन्दा, कुटरू, कांकेर और सिमगा में 6-6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी और गरियाबंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम वर्षा की संभावना है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर का हाल
राजधानी रायपुर में आज आसमान अधिकतर बादलों से घिरा रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version