Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Raipur Fire Update : 3 बस्तियों को कराया खाली, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Raipur Fire Update : गुढ़ियारी स्थित बिजली दफ्तर में शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को सुबह 11 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पिछले 4 घंटे से अग्निशमन, SDRF समेत आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। प्रशासन ने तीन बस्तियों को खाली करा दिया है।

Raipur Fire Update : बताया जा रहा है कि दमकल वाहन डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिला प्रशासन पर आग पर नियंत्रण पाने में विफल रहने का आरोप लग रहा है। अभी तक 15 दमकल गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। आग को फैलने से रोकने के लिए पानी टंकी का चेंबर वाल तोड़कर जमीन को गीला किया जा रहा है।

कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा, “आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। पूरा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। इस पूरे मामले पर जांच बिठाई जाएगी।” रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया, “पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में डटे हुए हैं।”

आग अभी भी नियंत्रण से बाहर है और लगातार फैल रही है। रायपुर से लगे अन्य जिलों से भी टीम को बुलाया जा रहा है।

Exit mobile version