रायपुर में भयानक गैंगवार: ब्लैक में शराब बेचने को लेकर खूनी संघर्ष; बत्ते से पीट-पीटकर युवक को मार डाला, दूसरा भागकर बचाई जान

रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार फिर गैंगवार और अवैध शराब के कारोबार के चलते हुई सनसनीखेज हत्या से दहल गई है। ब्लैक में शराब बेचने के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर ‘बत्ते’ (मोटे डंडे या रॉड) से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

क्या है पूरा मामला?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना [संबंधित थाना क्षेत्र का नाम] इलाके की है। मृतक और उसका साथी ब्लैक (अवैध रूप से ऊंचे दाम पर) में शराब बेचते थे। इसी अवैध कारोबार में इलाके के दूसरे गुट के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा था।

देर रात [समय का उल्लेख, यदि पता हो] के आसपास, बदमाशों के दूसरे गुट ने इन दोनों युवकों को घेर लिया। दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर गुट के बदमाशों ने मोटे डंडे और संभवतः रॉड का इस्तेमाल करते हुए दोनों युवकों पर हमला कर दिया।

• एक युवक (मृतक) को बदमाशों ने पकड़ लिया और बत्ते से सिर और शरीर पर तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

• गंभीर हमले को देखते हुए दूसरा युवक जान बचाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा, जिसने बाद में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही [संबंधित थाना] पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने फरार हमलावरों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह वारदात ब्लैक में शराब बेचने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है।

You May Also Like

More From Author