रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित सिंह तोमर पर अब पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ नगर निगम ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को नगर निगम की टीम ने राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित उनके आलीशान मकान ‘साई विला’ पर दबिश दी। यह कार्रवाई करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उनके भाई के खिलाफ जारी जांच का हिस्सा है।
नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान की माप-जोख की और भवन निर्माण संबंधी नक्शा एवं अनुमति की जांच शुरू की। ज़ोन 8 के कमिश्नर हितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है और मकान की कानूनी स्थिति पर जल्द विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी। बताया जा रहा है कि मकान से जुड़े दस्तावेज और निर्माण लागत की जानकारी परिजनों से भी मांगी गई है।
अब तक की कार्रवाई में क्या मिला?
पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में तोमर बंधुओं के घर से भारी मात्रा में नकदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया था। इसमें शामिल हैं:
- ₹37 लाख से अधिक नकद
- 734 ग्राम सोने के जेवर
- 125 ग्राम चांदी
- 4 लग्ज़री गाड़ियां
- आईपैड, लैपटॉप, चेकबुक, एटीएम कार्ड
- जमीनों के दस्तावेज, लेन-देन का रजिस्टर
- नोट गिनने की मशीन
- 5 तलवारें, एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और आवाज़ी कारतूस
पुलिस ने इन सामानों के साथ तोमर बंधुओं के भतीजे दिव्यांश प्रताप तोमर को हिरासत में लिया था। वहीं, वीरेंद्र और रोहित तोमर पिछले सात दिनों से फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फरारी के दौरान उन्हें किन लोगों से मदद मिल रही है।
फिलहाल, पुलिस और नगर निगम दोनों की जांच जारी है और आने वाले दिनों में तोमर बंधुओं की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।