रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब पार्किंग की समस्या से राहत मिलने जा रही है। राज्य की पहली मैकेनाइज्ड कार पार्किंग की शुरुआत पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में होने जा रही है। इस अत्याधुनिक हाइड्रोलिक पार्किंग व्यवस्था का भूमिपूजन 19 जून को विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौड़ द्वारा किया गया।
यह पार्किंग सुविधा सिंधी गर्ल्स कॉलेज के सामने विकसित की जाएगी और इसके निर्माण में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। इस हाई-टेक सिस्टम से मार्केट में गाड़ियों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगेगी और ई-कार्ट व नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।
हाइड्रोलिक सिस्टम से चलेगी पार्किंग
मैकेनाइज्ड पार्किंग तीन मंजिला स्टील स्ट्रक्चर में बनेगी, जिसमें कुल 24 कारों की पार्किंग की क्षमता होगी। इसमें से दो पार्किंग स्लॉट बैकअप के रूप में रखे जाएंगे। पार्किंग का संचालन हाइड्रोलिक सिस्टम से होगा, जिससे ऊपरी फ्लोर तक कारें खुद-ब-खुद ले जाई जा सकेंगी।
- प्रत्येक फ्लोर पर 8 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी
- नीचे के फ्लोर पर 6 गाड़ियों के लिए जगह
- दो कारों की शॉर्ट टाइम पार्किंग के लिए अलग से जगह
- कुल परियोजना पर 70 लाख रुपये का खर्च
कारोबारियों ने ली जिम्मेदारी
इस परियोजना की विशेष बात यह है कि इसका संचालन खुद महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के व्यापारियों द्वारा किया जाएगा। इससे न केवल बाजार आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक और अव्यवस्था से भी निजात मिलेगी।
दूसरे स्थानों पर भी मिलेगी सुविधा
नगर निगम द्वारा इस तरह की पार्किंग सुविधा नगर निगम मुख्यालय भवन के पास ई-चार्जिंग स्टेशन क्षेत्र में भी विकसित की जा रही है। आने वाले समय में शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसी तकनीकी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।