Raipur GST Raid : जीएसटी विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिल्फी घाटी में 19 ट्रकों को जब्त किया है। इन ट्रकों से फर्जी ई-वे बिल और बिना ई-वे बिल के करोड़ों रुपए का माल परिवहन किया जा रहा था।
मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था अवैध माल
डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर कई ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के माल ले जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान जब्त ट्रकों में TMT बार (सरिया), एमएस एंगल, और एमएस पाइप जैसे सामान शामिल थे।
फर्जी बिलों के साथ बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया कि इन ट्रकों में माल का परिवहन फर्जी ई-वे बिल या बिना ई-वे बिल के किया जा रहा था। अधिकारियों ने माल सहित सभी ट्रकों को जब्त कर लिया है।
आगे की कार्रवाई जारी
डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने इन ट्रकों और माल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।