रायपुर: Raipur Hadtal Update: देश भर में हिट एंड रन मामले में जारी परिवहन संघ के हड़ताल का असर अब तक पेट्रोल डीजल पंप पर ही नजर आ रहा था। लेकिन अब इसका असर रसोई घरों में भी होने लग गया है। दरअसल ट्रक बंद होने से सब्जियां के आवक कम हो गए हैं। जिसके चलते सब्जियों के दाम में आग लग चुकी है, और सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना बढ़ गए हैं। कयास लगाया जा रहा कि अगर माहौल नहीं सुधरे तो दम और भी बढ़ सकते हैं।
सब्जियों की कीमत में लगी आग:
Raipur Hadtal Update: सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी के अनुसार सब्जियों के आवक कम होने से थोक और चिल्लर दोनों ही रेट पर खासा असर पड़ा है। हरी मिर्च जो पहले ₹40 में बिक रही थी उसकी कीमत अब ₹100 हो चुकी है। वही धनिया 30 से 80 रुपए किलो ,मटर ₹30 से ₹80 की कीमत पर बिक रहे हैं। बात करें हरी सब्जियों में गोभी की कीमत की तो ₹70, पत्ता गोभी ₹40, करेला ₹100, सेमी 80, बैगन 70, अदरक 140 , लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा है।