“पुलिस हमारी बाप है…” धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटरों से उठक-बैठक कराकर मंगवाई माफी, VIDEO हुआ वायरल

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर नेताओं को जान से मारने की धमकी देना और खुद को “डॉन” बताना कुछ हिस्ट्रीशीटरों को महंगा पड़ गया। चाकू लहराते हुए रील बनाकर भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को खुलेआम धमकी देने वाले इन बदमाशों को पुलिस ने सबक सिखाया। पुलिस ने न सिर्फ उन्हें गिरफ्तार किया, बल्कि सरेआम उनसे उठक-बैठक करवाई और कान पकड़कर माफी मंगवाई।

क्या है पूरा मामला?

मामला रायपुर के [संबंधित थाना क्षेत्र का नाम, जैसे आजाद चौक] इलाके का है। [शेख अजहर उर्फ अज्जू, सूफी अहमद उर्फ सुहेल, शेख शाहरूख और पंकज आसवानी] नाम के ये आदतन बदमाश और हिस्ट्रीशीटर थे।

इन बदमाशों ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक धमकी भरा वीडियो (रील) बनाया और उसे वायरल कर दिया। इस वीडियो में वे चाकू लहराते हुए भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।

ऐसे सिखाया सबक

जैसे ही यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें इलाके में पैदल घुमाकर थाने ले गई।

पुलिस ने इन गुंडों को सार्वजनिक रूप से कठोर दंड दिया:

1. उठक-बैठक: सभी हिस्ट्रीशीटरों से सरेआम उठक-बैठक करवाई गई।

2. माफीनामा: उनसे कान पकड़कर माफी मंगवाई गई।

3. बदला बयान: इसी दौरान एक बदमाश कैमरे के सामने कहता सुना गया कि “पुलिस हमारी बाप है, दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।”

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस का यह सख्त एक्शन सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वालों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

You May Also Like

More From Author