Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

लखपति दीदी बनाने राजधानी में आज से तीन दिवसीय कार्यशाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 11 जुलाई तक “लखपति महिला पहल” विषय पर राष्ट्रीय स्तर की क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित होगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर देश में 3 करोड़ “लखपति दीदी” तैयार करना है।

इस कार्यशाला में देश के 11 राज्यों — मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और आंध्रप्रदेश — से आए वरिष्ठ अधिकारी, आजीविका विशेषज्ञ, मिशन संचालक, स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि महिलाएं और अन्य हितधारक हिस्सा लेंगे।

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल

कार्यशाला का शुभारंभ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टी. के. अनिल, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, केन्द्र सरकार की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा और राज्य शासन के सचिव भीम सिंह की उपस्थिति में होगा।

लक्ष्यों और रणनीतियों पर गहन चर्चा

इस कार्यशाला के दौरान ग्रामीण आजीविका के अवसर, सामाजिक एवं वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, वेल्यू चेन निर्माण, बाजार उपलब्धता और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग जैसे विषयों पर रणनीतिक विमर्श होगा।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव एससीएल दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मार्गदर्शन देंगे।

Exit mobile version