Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ट्रिपलआईटी छात्र ने AI से 36 छात्राओं के अश्लील फोटो-वीडियो बनाए, तुरंत निलंबन

रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में अध्ययनरत एक छात्र द्वारा AI तकनीक का दुरुपयोग करते हुए संस्थान की 36 छात्राओं के अश्लील फोटो और वीडियो तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाए जाने पर संस्थान ने आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मामला इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के तृतीय वर्ष का है। छात्राओं को छात्र की हरकत का पता चलने पर उन्होंने तुरंत प्रबंधन को सूचित किया। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र के कमरे की तलाशी ली और मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त कर जांच की।

जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद छात्र के बिलासपुर निवासी परिजनों को बुलाकर उन्हें छात्र की हरकत की जानकारी दी गई और छात्र को संस्थान छोड़ने का निर्देश दिया गया। इस मामले की आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की विशेष कमेटी बनाई गई है, जो तकनीकी और अन्य पहलुओं की विस्तृत जांच कर रही है।

छात्राओं ने बताया कि उन्हें डर है कि आरोपी ने फेक फोटो या वीडियो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा तो नहीं किया।

डॉ. ओमप्रकाश व्यास, डायरेक्टर ट्रिपलआईटी ने कहा, “यह मामला गंभीर और संवेदनशील है। महिला स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई की और तकनीकी उपकरण जब्त किए। जांच पूरी संवेदनशीलता और बारीकी से की जा रही है।”

Exit mobile version