रायपुर। टैक्स चोरी के एक बड़े मामले में राज्य GST विभाग ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अमन अग्रवाल पर अलग-अलग बोगस फर्मों के नाम पर 26 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच हुसैनी इंटरप्राइजेस, धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, महावीर इंटरप्राइजेस, यूनिक इंटरप्राइजेस, अंसारी ट्रेडर्स, विनायक वेंचर्स, ललित ट्रेडलिंक और अगस्त्य इंटरप्राइजेस जैसी फर्जी फर्मों के जरिए करीब 144 करोड़ रुपए की बोगस खरीदी की थी। उसने इन फर्मों के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाकर अन्य जिलों के व्यापारियों को टैक्स पास ऑन कर 26 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ लिया।
जांच में यह भी सामने आया कि अमन अग्रवाल ने जिन लोगों के नाम पर फर्म बनाई, उनमें से कुछ लोग वर्ष 2010 में ही मृत्यु को प्राप्त हो चुके थे। बावजूद इसके, उनके नाम पर 2013 और 2015 में लेनदेन दर्शाया गया।
यह स्टेट GST विभाग द्वारा की गई पहली गिरफ्तारी है। फिलहाल अमन अग्रवाल को हिरासत में लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है।