Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ, मुख्यमंत्री साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच रेल संपर्क को और मजबूत करने के लिए रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज शुरुआत हो गई। रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से), विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद और मंडल रेल प्रबंधक दयानंद भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नई रेल सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का प्रदेश की जनता की ओर से आभार जताते हुए कहा कि बीते एक दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुना बढ़ा है। वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ को 6900 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में राज्य में 47,447 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए 1680 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और उन्हें विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। रायपुर से जबलपुर की यात्रा के लिए अब लोगों को दूसरी ट्रेन का विकल्प मिलने से आम जनता, विशेषकर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होगी।

अन्य राज्यों को भी मिली सौगात

इसी अवसर पर रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी शुभारंभ हुआ। रीवा से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भावनगर से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय-सारणी

रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। इसमें कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 1 पावर कार, 1 एसएलआरडी, 8 सामान्य श्रेणी के कोच, 4 चेयर कार और 1 एसी चेयर कार शामिल हैं।

Exit mobile version