महादेव ऑनलाइन सट्टा मामला: सभी 12 आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में सभी 12 आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। ये सभी आरोपित पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे।

मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया।

जमानत मिलने वालों में भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपी शामिल हैं। महादेव ऑनलाइन ऐप से जुड़े इस घोटाले में आरोपी पिछले ढाई साल से जेल में बंद थे और अब जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author