Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी का खुलासा, परिवार समेत दलाल पर मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर के भांठागांव में करोड़ों की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने दूसरे की जमीन को अपनी बताकर करोड़ों रुपये ठग लिए। इस मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने जमीन दलाल आशीष बाजपेयी और उसके परिवार के खिलाफ कुटरचना और षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

शिकायत और धोखाधड़ी की कहानी
चंगोराभाठा निवासी पीड़ित मयूर निर्मल और विनोद सिंह ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी 2023 को आशीष बाजपेयी ने रेखा गोयल की भांठागांव स्थित भूमि को अपनी इकरारशुदा जमीन बताकर उनसे 82 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा, मुख्य आरोपी की पुत्री सौम्या बाजपेयी ने 15 लाख, तान्या ने 23 लाख और पत्नी जया बाजपेयी ने 10 लाख रुपये लिए। कुल मिलाकर पीड़ितों से 1 करोड़ 30 लाख रुपये ठग लिए गए।

वास्तविकता का खुलासा
जब जमीन का बैनामा पंजीयन टालमटोल होने लगा, तो पीड़ितों को शक हुआ। उन्होंने वास्तविक भूमि स्वामी रेखा गोयल से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार का इकरार नहीं किया है। इस सच्चाई का पता चलते ही पीड़ितों को बड़ा झटका लगा।

इससे पहले, पीड़ितों ने आकाश बाजपेयी के माध्यम से इकरारशुदा भूमि पर विकास कार्य भी शुरू करवा दिया था, जिसमें लगभग 45 लाख रुपये खर्च हो चुके थे।

दूसरे खरीदार को भी ठगने की कोशिश
इसके बाद, आकाश बाजपेयी ने उसी भूमि को राजेश आहूजा को भी छलपूर्वक बेचने का प्रयास किया। जब इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई, तो पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस ने मामले की पूरी जांच के बाद आशीष बाजपेयी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, आशीष बाजपेयी पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में सक्रिय रहा है और उसके खिलाफ कई शिकायतों की जांच जारी है।

Exit mobile version