रायपुर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन: वीडियोग्राफी के बाद निगम ने 59 दुकानदारों से वसूला जुर्माना

रायपुर। राजधानी के प्रमुख बाजारों में दो महीने से चल रहे अतिक्रमण के खेल पर अब नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ‘प्रहरी’ ने सख्ती दिखाई है। दुकानदारों को पहले से अभियान की भनक लगने के कारण सामान तुरंत अंदर कर लिया जाता था, लेकिन अब रणनीति बदलते हुए कार्रवाई से पहले वीडियोग्राफी कर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

23 जून को बड़ी कार्रवाई, 59 दुकानदारों पर जुर्माना
23 जून को नगर निवेश विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से मालवीय रोड, गोलबाजार और बैजनाथपारा में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। वीडियोग्राफी के आधार पर 59 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,03,000 का जुर्माना वसूला गया। निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि संबंधित दुकानों की वीडियोग्राफी से उनके खिलाफ सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं।

जयस्तंभ से कोतवाली चौक तक मचा हड़कंप
जयस्तंभ चौक से कोतवाली तक मालवीय रोड में निगम जोन-4 की कमिश्नरी और उड़नदस्ता टीम ने पहले वीडियोग्राफी कर दुकानदारों की हरकतों को रिकॉर्ड किया। जब दुकानदारों ने कार्रवाई के वक्त विवाद किया, तब रिकॉर्डेड वीडियो दिखाकर उन्हें शांत किया गया।

पहली बार किसी पर ₹5,000 का जुर्माना
इस विशेष अभियान में सबसे ज्यादा जुर्माना कपड़ा दुकानदारों पर लगाया गया। पहली बार एक दुकानदार पर ₹5,000 का भारी जुर्माना लगाया गया, जबकि अन्य पर ₹500 से ₹1,000 तक के दंड लगाए गए। ये दुकानदार स्टैंडी बोर्ड और डमी पुतले के जरिए बाहर फुटपाथ पर सामान रखकर प्रचार कर रहे थे, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी।

होटल और ठेले वालों पर भी हुई कार्रवाई
मालवीय रोड, बैजनाथपारा और गोलबाजार इलाके में चल रहे होटल और ठेले संचालकों पर भी कार्रवाई की गई। फुटपाथ कब्जाने और सार्वजनिक मार्ग बाधित करने वालों पर सख्ती बरती गई।

You May Also Like

More From Author