रायपुर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए रायपुर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और हैप्पी सिब्बल ने मानवीय पहल करते हुए एक ट्रक राहत सामग्री रवाना किया। इसमें तालपत्री, मच्छरदानी और अनाज जैसी जरूरी वस्तुएं शामिल हैं।
पूर्व विधायक जुनेजा और सिब्बल ने बताया कि यह राहत सामग्री पंजाब के उन इलाकों में पहुंचाई जाएगी, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और जहां जरूरतमंदों को त्वरित मदद की आवश्यकता है।
इस मौके पर जुनेजा ने कहा, “देश के किसी भी हिस्से में आपदा आती है तो हम सबका कर्तव्य है कि एकजुट होकर सहयोग करें। यह हमारी सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है।”
राहत सामग्री रवाना करते समय कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। जुनेजा और सिब्बल ने आगे भी इस तरह की सहायता जारी रखने का भरोसा दिलाया और आम नागरिकों से अपील की कि वे भी इस नेक कार्य में योगदान दें।