Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जमीन धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा, 74.68 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जमीन के नाम पर की गई धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने 74 लाख 68 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी अश्वनी कुमार डडसेना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जमीन को खाली बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराई और लाखों रुपये का चेक देकर उसे जानबूझकर बाउंस करवा दिया।

मामले की शिकायत प्रार्थी दीनदयाल जेठूमल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अश्वनी ने पहले भवन निर्मित जमीन को खाली बताते हुए अपने नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कराई। इसके बाद भुगतान के नाम पर 74 लाख 68 हजार रुपये का चेक दिया, लेकिन जब चेक बैंक में जमा किया गया तो वह बाउंस हो गया।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version