रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़े साइबर ठगी के मामले ने सनसनी फैला दी है। गुढ़ियारी क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी हेमंत कुमार जैन से शेयर ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर करीब 2 करोड़ 66 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने गूगल विज्ञापन और फर्जी वेबसाइट के जरिए कारोबारी को अपने जाल में फंसाया और डेढ़ महीने में करोड़ों की रकम हड़प ली।
ऐसे हुआ जाल में फंसना
43 वर्षीय हेमंत जैन ने 25 फरवरी 2025 को गूगल पर “बीएन राठी सिक्योरिटीज” नामक कंपनी का विज्ञापन देखा। वेबसाइट पर क्लिक करते ही उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां कई लोगों ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए बड़े मुनाफे का झांसा दिया।
नकली मुनाफे का दिखावा और बार-बार निवेश का दबाव
ठगों ने कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए हेमंत की आईडी बनाई और लगातार फर्जी लाभ दिखाया। 12 मार्च से 30 अप्रैल के बीच उन्होंने अलग-अलग खातों में कुल 2.66 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक बार पैसा फंसने के बाद ठगों ने और ज्यादा निवेश करने का दबाव बनाया।
जब पुराने प्रतिनिधियों ने फोन उठाना बंद किया और एक नया व्यक्ति सामने आया कि “वह अस्पताल में भर्ती है”, तब कारोबारी को शक हुआ। इसके बाद उन्हें 12.5 लाख और लगाने पर 5 करोड़ का झांसा दिया गया।
हैदराबाद जाकर टूटा भ्रम
शक बढ़ने पर हेमंत जैन हैदराबाद स्थित कथित कंपनी के पते पर पहुंचे, जहां पता चला कि कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने गुढ़ियारी थाने और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
गुढ़ियारी थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा ने बताया कि कारोबारी की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान अब तक करीब 12 लाख रुपये के खातों को होल्ड कराया गया है। पुलिस और साइबर टीम ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।