शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन ठगी, 17 लाख से ज्यादा की रकम उड़ा ले गए आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह वारदात टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई, जहां आदर्श नगर मठपारा निवासी सूरज कुमार घोष को एक फर्जी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जाल में फंसाया गया।

व्हाट्सएप मैसेज से शुरू हुई ठगी

पीड़ित सूरज कुमार घोष को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें दावा किया गया कि शेयर मार्केट में निवेश करने पर बहुत ही कम समय में दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है। बार-बार के लालच भरे संदेशों और फोन कॉल्स से आरोपी ने युवक का भरोसा जीता।

‘आनंद राठी शेयर एप’ के नाम पर निवेश

आरोपी ने पीड़ित को ‘आनंद राठी शेयर एप’ के बारे में बताया और उसी के जरिए निवेश करने को कहा। विश्वास में आकर सूरज ने 23 जून से 8 जुलाई के बीच कुल 17 लाख रुपये से अधिक की राशि विभिन्न ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर कर दी।

ठगी का अहसास तब हुआ जब संपर्क टूट गया

निवेश के बाद जब सूरज ने लाभ की जानकारी लेनी चाही, तो न तो कोई जवाब मिला और न ही कोई संपर्क हो सका। धीरे-धीरे उसे समझ आ गया कि वह एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुका है। इसके बाद पीड़ित ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध, जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने भारतीय न्यायदंड संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कौन है और उसका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है।

साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी

यह मामला उन बढ़ते ऑनलाइन साइबर अपराधों की एक कड़ी है, जिनमें भोले-भाले लोगों को फर्जी निवेश, लॉटरी या स्कीम्स के जरिए फंसाकर लाखों की ठगी की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक या एप में निवेश से पहले सत्यापन करने की अपील की है।

You May Also Like

More From Author