Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सेंट्रल जेल गोलीकांड : महापौर एजाज़ ढेबर ने बीजेपी नेताओं पर मानहानि का आरोप

रायपुर। सेंट्रल जेल गोलीकांड को लेकर रायपुर में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने उनकी एक तस्वीर, जिसमें वह कथित अपराधी के साथ दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर प्रसारित कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। इस मुद्दे पर महापौर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग की है।

महापौर ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और नेता गौरीशंकर श्रीवास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने और उन्हें निशाना बनाने के उद्देश्य से यह तस्वीर वायरल की गई है। ढेबर ने यह भी कहा कि उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण टारगेट किया जा रहा है।

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर महापौर ढेबर की तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपराधी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, बीजेपी नेताओं ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी, और मंडल उपाध्यक्ष के साथ भी तस्वीरें साझा की हैं। महापौर ने इसे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की साजिश बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version