Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बूढ़ा तालाब चौपाटी की दुकानें फिर से सील, महापौर मीनल चौबे ने जताई सख्ती

रायपुर। शहर के प्रतीक बूढ़ा तालाब स्थित चौपाटी की तीन दुकानें रविवार सुबह एक बार फिर खुली मिलीं। इसकी जानकारी मिलते ही महापौर मीनल चौबे मौके पर पहुंचीं और निरीक्षण किया। दुकानों को खुला देखकर उन्होंने निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत सील करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने चौपाटी पर घूमने आए लोगों को रोकने में लापरवाही बरतने पर पहले गार्ड और फिर ठेकेदार को भी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना पार्किंग सुविधा के किसी भी दुकान या व्यावसायिक गतिविधि को निगम क्षेत्र में संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दुकान मालिकों के पर्यटन विभाग से अनुमति मिलने के तर्क को भी उन्होंने खारिज कर दिया और कहा कि चूंकि यह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आता है, इसलिए निगम के नियम ही लागू होंगे।

मीडिया से चर्चा में महापौर चौबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि चौपाटी की दुकानें दोबारा शुरू हो गई हैं। निगम की अनुमति के बिना खोली गई इन दुकानों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने साफ कहा—“जो जनता नहीं चाहेगी, वह बूढ़ा तालाब में नहीं होगा। यहाँ स्कूल भी है, ऐसे में पार्किंग की व्यवस्था संभव ही नहीं है।”

महापौर ने पूर्ववर्ती सरकार पर चौपाटी शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले भी व्यावसायीकरण का विरोध करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना नियम और पार्किंग के किसी भी विभाग या दुकान मालिक को इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version