Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा भर्ती आज, डेढ़ सौ से अधिक पदों पर होगा इंटरव्यू

रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से खाली चल रहे पदों को भरने के लिए संविदा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज प्रशासन द्वारा सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसीडेंट, प्रदर्शक सहित कुल 150 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आज 4 जून को इंटरव्यू आयोजित किया गया है।

इन पदों के रिक्त रहने से न केवल मेडिकल कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि अम्बेडकर अस्पताल के हृदय रोग विभाग समेत कई प्रमुख चिकित्सा विभागों में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार, कॉलेज के कई विभागों में दर्जनों पद वर्षों से खाली हैं और नियमित भर्ती नहीं हो पाने के कारण शिक्षण व चिकित्सा सेवाओं पर असर पड़ा है।

संविदा पर आने वाले डॉक्टर भी लंबे समय नहीं टिकते

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि संविदा पर आने वाले चिकित्सक और शिक्षक आमतौर पर दो-तीन वर्षों में नौकरी छोड़ देते हैं। इसका कारण कम वेतन और बेहतर विकल्पों की तलाश है। ज्यादातर डॉक्टर निजी अस्पतालों में ऊंची तनख्वाह पर या फिर अपनी प्रैक्टिस में चले जाते हैं, जिससे सरकारी चिकित्सा व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

इन पदों पर होगी भर्ती

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संविदा भर्ती निम्न पदों पर की जा रही है:

इन सभी पदों पर आरक्षण रोस्टर के अनुसार संविदा भर्ती की जाएगी। इंटरव्यू के माध्यम से चयन की प्रक्रिया आज ही पूरी की जाएगी।

Exit mobile version