Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर नगर निगम : 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार का बजट पेश, शहर के विकास पर जोर

रायपुर: महापौर मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम का 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपये का बजट पेश किया। इस बार का बजट पिछले साल की तुलना में कम है, क्योंकि 2023 में 1900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। महापौर मीनल चौबे पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंचीं, जिस पर नगर निगम का लोगो और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर थी।

महापौर का संकल्प: “हमने बनाया, हम ही संवारेंगे”

महापौर मीनल चौबे ने बजट अभिभाषण के दौरान कहा, “हमने बनाया, हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग का निखारेंगे।” उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में शहर का विकास रुका रहा, लेकिन यह बजट रायपुर के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

बजट की प्रमुख घोषणाएँ:

विभिन्न योजनाओं के लिए बजट आवंटन:

15 साल बाद बीजेपी ने पेश किया नगर निगम का बजट

महापौर मीनल चौबे मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बजट पेश करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि 15 साल बाद बीजेपी सरकार नगर निगम का बजट पेश कर रही है और इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल, युवाओं के लिए फ्री लाइब्रेरी, और बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाएँ लाई जाएंगी।

Exit mobile version