रायपुर: रायपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, जिन्हें नगर निगम की रीढ़ की हड्डी माना जाता है, के लिए अब पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना बनाई जा रही है। महापौर एजाज ढेबर के अनुसार, कर्मचारियों को हर दिन अलग-अलग प्रकार के पौष्टिक नाश्ते उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें रागी पोहा, स्प्राउट्स, दलिया, उपमा सहित अन्य पौष्टिक आहार शामिल हो सकते हैं।
इस योजना के पीछे के उद्देश्य के बारे में महापौर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की सेहत और कार्य क्षमता को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। अक्सर यह देखा गया है कि सफाई के दौरान कर्मचारी नाश्ते के बहाने होटल चले जाते हैं और वहां से थोड़ी देर बाद गायब हो जाते हैं। होटल का नाश्ता न केवल उनकी सेहत पर बुरा असर डालता है, बल्कि इससे काम भी प्रभावित होता है। इसी कारण अब सफाई कर्मचारियों को पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना बनाई जा रही है।
3700 कर्मचारी संभालते हैं सफाई का मोर्चा
राजधानी रायपुर में 3700 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं, जो पूरे शहर की सफाई का जिम्मा संभालते हैं। महापौर ने बताया कि इन कर्मचारियों के लिए जल्द ही ड्रेस कोड निर्धारित करने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की भी योजना है।