रायपुर। रायपुर नगर निगम अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नगर निगम से जुड़े सभी निर्माण और अन्य स्वीकृतियों के मामलों में अब ई-चालान और ई-नोटिस की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य नगर निगम कार्यों को पारदर्शी, तीव्र और सुविधाजनक बनाना है।
ऑनलाइन प्रक्रिया से बढ़ेगी पारदर्शिता और गति
आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देशित किया है कि नक्शा स्वीकृति से लेकर सभी अनुमतियों और नोटिस को अब ऑनलाइन जारी किया जाए। इससे निर्माण कार्यों की प्रगति की ऑनलाइन समीक्षा संभव होगी, साथ ही नगर निगम अभियंता और आर्किटेक्ट भी प्रोजेक्ट्स पर रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर सकेंगे।
विकास कार्यों पर जोर, समस्याओं का त्वरित समाधान
अधोसंरचना, संधारण मद, विधायक निधि और विविध निधियों से होने वाले विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने और समयसीमा में गुणवत्ता सहित पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन निदान 1100 और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जनसमस्याओं का भी त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा है।
स्वच्छता पर सख्ती: जवाबदेही तय होगी
आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रमुख मार्गों, शौचालयों, बाजार क्षेत्रों और तालाबों की नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सफाई में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जलभराव और अतिक्रमण पर कार्रवाई
शहर में जलभराव की समस्या को लेकर भी आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोनवार संवेदनशील क्षेत्रों की रिपोर्ट देने को कहा है और समय रहते नालियों की सफाई व अन्य उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, मुख्य सड़कों पर सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों पर वीडियोग्राफी के आधार पर ई-चालान कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
समय-सीमा बैठक में लिए अहम निर्णय
ये सभी निर्देश नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यूएस अग्रवाल, पंकज शर्मा, विनोद पांडेय, अधीक्षण अभियंता, जोन कमिश्नर, नगर निवेशक, स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।