Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में स्टाफ नर्स की बेरहमी से हत्या, लव ट्रायंगल की आशंका

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय स्टाफ नर्स प्रियंका दास की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है। प्रियंका की खून से लथपथ लाश उनके किराए के कमरे में मिली। मृतका एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत थी और मूल रूप से चिरमिरी जिले की रहने वाली थी।

जानकारी के अनुसार, प्रियंका पिछले एक माह से पचपेड़ी नाका स्थित किराए के कमरे में रह रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक दृष्टि से यह मामला लव ट्रायंगल का लग रहा है।

मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, युवती की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी और चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से पिछले सात साल से मित्रता थी। प्रियंका और उसके बॉयफ्रेंड के बीच विवाद चल रहा था। मृतका के सीने पर तीन चाकू के वार पाए गए हैं और उसके हाथ में भी चाकू मिला है। पुलिस का अनुमान है कि कमरे में संघर्ष के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

टिकरापारा पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हत्या देर रात हुई होने की आशंका जताई जा रही है।

इस घटना ने राजधानी रायपुर में भय और आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Exit mobile version