Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गंदगी पर कलेक्टर का एक्शन! La Tandoori रेस्टोरेंट और कबाड़ी दुकान सील

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। महापौर मीनल चौबे, जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

कलेक्टर ने खुद किया निरीक्षण

हाल ही में तेलीबांधा मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने की शिकायत सामने आई। इस पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नगर निगम को तुरंत जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए।

ला तंदूरी रेस्टोरेंट सील

औचक निरीक्षण में ला तंदूरी रेस्टोरेंट को सड़क पर कचरा फैलाते हुए पाया गया। इसके अलावा, रेस्टोरेंट आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने में विफल रहा। नियमों का उल्लंघन करने पर निगम टीम ने रेस्टोरेंट को तत्काल सील कर दिया।

कबाड़ी दुकान पर भी कार्रवाई

इसी तरह तेलीबांधा मार्ग पर स्थित एस के ट्रेडिंग कबाड़ी दुकान को भी नगर पालिका निगम अधिनियम का उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी के कारण सील कर दिया गया।

निगम टीम की मौजूदगी

कार्रवाई के दौरान निगम की टीम में स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह, जोन 3 नगर निवेश उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार तांडी और स्वच्छता निरीक्षक गिरिजेश तिवारी मौजूद रहे।


Exit mobile version