देर रात शहर का जायजा लेने निकले अधिकारी, तक्षशिला लाइब्रेरी में युवाओं मिले

Raipur: देर रात रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष सिंह और नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा राजधानी की सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर की स्थिति का जायजा लिया और बेमौसम हुई बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया।

स्थानीय पुलिस टीमों से मुलाकात

तीनों अधिकारियों ने सरस्वती नगर थाना, कोटा और शंकर नगर थाने में तैनात स्थानीय पुलिस टीमों से मुलाकात की और उनसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

तक्षशिला लाइब्रेरी का दौरा

इसके बाद वे तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचे, जहां उन्होंने फूड जोन और रीडिंग जोन का निरीक्षण किया। देर रात भी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे युवाओं को देखकर कलेक्टर उत्साहित हुए और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खूब पढ़ो, खूब आगे बढ़ो।”

पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आदर्श आचार सहिता और आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

You May Also Like

More From Author