India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में कोकीन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 9 लाख की सामग्री जब्त – लग्जरी कार में कर रहे थे सौदेबाजी

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्करों को रंगे हाथों कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई महावीर नगर स्थित रामरामा रेसिडेंसी के पास की गई, जहां आरोपी कोकीन की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

18 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक एक कार में बैठकर कोकीन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, सीएसपी राजेश देवांगन और डीएसपी संजय सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर छापा मारा गया।

मौके से बरामद हुई कोकीन, आईफोन और कार

पुलिस ने मौके पर Kia Seltos (CG/04/MV/1022) कार में बैठे तीन संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर कार से 7.48 ग्राम कोकीन, 03 आईफोन, नगद रकम, और पूरी कार समेत करीब 9 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी लोकेशन:

तीनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब इनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Exit mobile version