Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में वायरल ड्रग्स वीडियो पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार युवाओं पर केस दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ड्रग्स सेवन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ युवक-युवतियां नशा करते नजर आ रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस टीम को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने वीडियो में दिख रहे युवक-युवतियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। पकड़े गए युवाओं में कुछ टीनएजर शामिल थे, जबकि चार युवाओं की पहचान चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर और तैफीउद्दीन निवासी रायपुर के रूप में हुई।

पुलिस जांच और रेड

पुलिस ने युवाओं से पूछताछ के बाद उनके बताए स्थानों पर छापामारी की, हालांकि वहां से किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। इसके बावजूद मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

टीनएजरों को समझाइश, युवाओं पर कार्रवाई

संलिप्त टीनएजरों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाइश दी गई और उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं चारों युवाओं—चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर और तैफीउद्दीन—के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनके खिलाफ 2-2 लाख रुपए के बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की है।

Exit mobile version